श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (अयोध्या) जो की आज कल खूब चर्चे में हैं और हो भी क्यों नहीं लगभग 500 सालों के बाद हम सब के आराध्य श्री राम का मंदिर जो बन गया है।
22 जनवरी 2024 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (अयोध्या) मे विधि विधान से किया जाएगा।
प्राण प्रतिष्ठा क्या होता है : जब किसी मंदिर या स्तन में भगवान की मूर्ति रखी जाती है तो पहले प्राण प्रतिष्ठा किया जाता है, माना जाता है की प्राण प्रतिष्ठा करने से भगवान की मूर्ति में प्राण यानी कि जीवन की स्थापना की जाती है।
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (अयोध्या) की तैयारी बड़े जोरों शोर से की जारी ही और इसमें आपको तरह तरह के फूलों की सजावट से लेके अविश्वसनीय कारीगरी बड़ी बारीकी से देखने को मिलेगी। सरयू के तट से लेके पूरे अयोध्या नगरी की फूलों से सजाया गया है, तथा मंदिर और परिषद को सजाने के लिए देश विदेश के अलग अलग जगह से फूल मंगाए गए है। देश विदेश से कई लोग इस समारोह में शामिल होने वाले हैं। राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को देखने के लिये श्रद्धालुओं की संख्या इतनी अधिक है कि अयोध्या में किसी भी Hotel मे रूम खाली नहीं है । सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सभी से आग्रह की है की सभी लोग अपने घर से T.V पर Live दर्शन D. D NEWS पर करें
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (अयोध्या) समारोह में देश के कोने-कोने से VVIP, VIP और बिज़नेस टायकून(Business Tycoon) को निमंत्रण भेजा गया है, जिसमे कुछ प्रसिद्ध नाम इस प्रकार है।
रिलायंस(Reliance) के चेयरमैन मुकेश अंबानी से लेकर रतन टाटा, गौतम अडानी और आनंद महिंद्रा भी शामिल होंगे इस समारोह में, कई Bollywood अभिनेता और अभिनेत्री और क्रिकेटर (Cricketer) को भी निमंत्रण भेजा गया है जिसमें अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, अक्षय कुमार,आलिया भट्ट, महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली जैसे हस्तियां शामिल है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने इंस्टाग्राम के पोस्ट में लिखा था की ”श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (अयोध्या) एक भावुक छन है भारतीय के लिए”।
राम लला की एक झलक हम सब को शुक्रवार को देखने को मिली जो अत्यंत ही मोहक है।इस झलक में हमें भगवान राम एक 5 वर्ष के आयु में दिखे जिनके हाथ में सोने का तीर और धनुष है।
संबित पात्रा ने अपने इंस्टाग्राम के एक पोस्ट में रामलला की प्रतिमा को दिखाया है।