World Cancer Day 2024 : Cancer एक वैश्विक बीमारी है, World Health Organization(WHO) के एक डाटा के अनुसार साल 2018 में कैंसर की वजह से लगभग 90 लाख मौत हुई थी।
World Cancer Day 2024 का उद्देश्य :
World Cancer Day 2024 को मनाने का अहम उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसके बारे में बताना और कैंसर की गंभीरता को समझाना है। Cancer वैश्विक स्तर पर बहुत तेज़ी से और बहुत जानलेवा बीमारी के रूप में सामने आ रहा है। Cancer के बारे में लोगों को जानकारी न होने के कारण इसे अनदेखा कर देते है और इसका शिकार हो जाते है, Cancer किसी भी वर्ग के व्यक्ति को हो सकता है और शरीर के किसी भी भाग में हो सकता है। बहुत से लोगों की अभी भी यही धारणा है की कैंसर जैसी बीमारी छूने और साथ बैठने से फैलता है, यही एक बड़ा कारण है की लोग cancer के मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार नही करते और न ही उनके पास जान पसंद करते है। सरकार ने बहुत से मुहिम चला कर और टेलीविज़न के माध्यम से लोगो को समझाया की ये छूने से नहीं फैलता और अगर सही समय पर इसका इलाज कराया जाए तो जान भी बच्ची जा सकती है।
World Cancer Day 2024 का इतिहास:
World Cancer Day 2024 की शुरुआत साल 1999 में पेरिस में हुए वर्ल्ड सम्मिट एगेन्स्ट कैंसर में पहले बार World Cancer Day को सेलिब्रेट करने का प्रस्ताव रकह गया था ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पंहुचा जाए और कैंसर कर उचित और सटीक इलाज़ किया जाए, इस प्रस्ताव को मानते हुए साल 2000 से 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाने लगा।
किसको हो सकता है कैंसर :
कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो किसी भी व्यक्ति हो हो सकता है यहाँ तक की आजकल छोटे बच्चे और जन्मजात बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे है, कैंसर शरीर के किसी भी अंग में हो सकता है, कुछ घातक प्रकार के कैंसर के नाम इस प्रकार है, लंग कैंसर, ब्लड कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर आदि. अनेकों नाम है जो हर साल लाखों लोगों को अपनी चपेट में लेके उनकी जान ले लेती है, WHO की रिपोर्ट के अनुसार साल 2020 में लगभग 7 लाख लोगों की सिर्फ ब्रेस्ट कैंसर से मौत हुई है। आम तोर पर जो रोज़मर्रा के जीवन में ज्यादा शराब सेवन करते है उनकों इस बिमारी का खतरा बढ़ जाता है, अधिक मोटापन और गलत खान पान भी इस बिमारी को बढ़ाबा दे सकता है।
कैंसर से कैसे बचा जाए :
सही समय पार सही इलाज़ इस बीमारी से बचा सकता है, कैंसर जैसी घातक बिमारी से बचने का इलाज है हम सही जीवन शैली को अपनाये रोज़ाना एक्सरसाइज करे, अपने सेहत का ध्यान दे और समय समय पैर अपने पूरी बॉडी की जांच कराएं।