Tatkal Seva

Ranveer & Deepika : बॉलीवुड के रामलीला जल्द ही बनने वाले है माता पिता जाने पूरी जानकारी

Ranveer & Deepika : बॉलीवुड के रामलीला जल्द ही बनने वाले है माता पिता जाने पूरी जानकारी

Image Source : Instagram

Ranveer & Deepika: बॉलीवुड की सबसे चर्चित और लोकप्रिय जोड़ी Ranveer & Deepika जल्द ही माता-पिता बनने वाले है। जिसकी पुष्टि खुद रणवीर और दीपिका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर कर के दी। बीते दिन BAFTA अवार्ड शो 2024 में दीपिका पादुकोण की लेटेस्ट तस्वीरें फैंस के सामने आने के बाद दीपिका की प्रेग्नेंसी को लेकर लगातार अनुमान लगाया जा रहा था।
Ranveer & Deepika ने अपने फैंस को ज्यादा इंतजार न कराते हुए सच से पर्दा हटा दिया और प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया।

 

फैंस और कई सेलेब्स ने दी ढेरों बधाई:

दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी की खबर सुनते ही दीपिका और रणवीर के फैंस खुशी से झूम उठे और फैंस ने अनेकों तरह से बधाई भी दिया वहीं अगर बात बॉलीवुड की गलियों की करे तो दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी की खबर ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया और सभी सेलेब्स ने उन्हें बधाई देते हुए कुछ यूँ लिखा, करीना कपूर ने बधाई संदेश में लिखा “Welcome to the best phase of your life” वही श्रेया घोषाल ने कमेंट करते हुए लिखा “Omg!!!! So excited, so happy for you both. Many many congratulations” फैंस ने तो दीपिका और रणवीर के होने वाले बेबी का नाम भी रख दिया एक फैन ने कमेंट में “Deepveer” नाम लिखकर कमेंट किया।

 

Ranveer & Deepika को बच्चे बहुत पसंद है:

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को बच्चे बहुत पसंद हैं, हमने कई वीडियो में उन्हें बच्चों के साथ खेलते और इंजॉय करते हुए देखा है और  साल 2024 के शुरुआत में ही एक  इंटरव्यू में बातचीत के दौरान दीपिका ने कहा था कि वह मां बनना चाहती है और साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि ‘मुझे उस दिन का इंतजार है, जब हम फैमिली शुरू करेंगे।’ और मानों उनकी मुराद पूरी हो गई और इसी साल रणवीर और दीपिका के घर में बच्चे की किलकारियां गूंजेगी।

 

2024 में ये सेलेब्स भी माता-पिता बनने वाले हैं: 

मानो साल 2024 खुसखबरियों की लहर साथ लेकर आया है, रणवीर और दीपिका के अलावा और सेलेब्स के घर भी किलकारियां गूंजेगी। बीते दिनों रिचा चड्डा और अली फ़ज़ल ने भी पेरेंट्स बनने की खबर अपने फैंस के साथ शेयर किया तो यामी गौतम ने भी अपनी प्रेग्नेंसी की खबर अपने फैंस तक पहुंचाया। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली हाल ही में माता-पिता बने हैं।

 

कब हुई Ranveer & Deepika की शादी:

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के सबसे लवेबल और पसंदीदा जोड़ी में से एक हैं, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की लव स्टोरी संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला के सेट पर शुरू हुई थी, और तभी से इनको साथ कभी लंच पे तो कभी डिनर पर देखा जाने लगा, फिर साल 2018 में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने इटली के लेक कोमो में डेस्टिनेशन वेडिंग करी।

 

इस साल कई फिल्में आने वाली है दीपिका की :

अगर फिल्मों की बात करें तो साल 2024 दीपिका के फैंस के लिए खास होने वाला हैं, अभी हाल ही में दीपिका की रिलीज हुई फिल्म “fighter” थी जिसमें उनकी अदाकारी की जमकर तारीफ हुई और फैंस को उनका यूनिक लुक बहुत पसंद आया, वही उनके आने वाले फिल्मों की बात करें तो Kalki 2898 AD और  सिंघम अगेन शामिल हैं, दीपिका की प्रेग्नेंसी से उनकी फिल्मों पर कोई असर न पड़े इसके लिए दीपिका पादुकोण ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं।

इस पोस्ट में हमने आपको  Ranveer & Deepika के माता-पिता बनने जा रहे और साथ ही उनसे जुड़ी खबर की जानकारी को आपके साथ शेयर किया। आशा करता हू आपको पोस्ट पढ़ कर अच्छा लगा और Ranveer & Deepika से जुड़ी जानकारी मिली।

धन्यवाद।।

 

यह भी पढ़े : https://tatkalseva.com/kiara-advani-sidharth-malhotra-

Exit mobile version