Tatkal Seva

One Plus 12R : 5500MAH वाला जबरदस्त फोन लॉन्च किया Oneplus ने जाने क्या रहेगा भारत में इसका प्राइस।

One-Plus-12R-5500MAH-वाला-जबरदस्त-फोन-लॉन्च-किया-Oneplus-ने-जाने-क्या-रहेगा-भारत-में-इसका-प्राइस।

Image credit : https://www.oneplus.in/store/phone

One Plus 12R को इंडिया में 6 फरवरी दोपहर में लॉन्च किया गया खबर के अनुसार इस अनेकों फीचर्स वाले स्मार्टफोन की  शुरुआती कीमत 3999/- होने वाली है और भी इसके ढेरों  फीचर्स को जानने के लिए आगे पढ़े।

 

Credit-OnePlus India ‘X’

 

One Plus 12R :साल 2024 के शुरुआत में ही Oneplus अपने दो बेहतरीन फोन oneplus 12 और One Plus 12R को भारत में लॉन्च करने वाला है। स्मार्टफोन लवर को इस फोन में ढेरो फीचर्स देखने को मिलेगा और साथ ही इस फोन के ओपनिंग सेल में 4999/- का ईयरबड्स भी फ्री दिए जा रहे है।Oneplus 12R को हम सब oneplus india की ऑफिशियल वेबसाइट और Amazon India की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

शुरुआत में इस फोन को 2 रंगों में लॉन्च किया जा रहा है(Blue, Iron Gray) जिसकी रैम की बात करे तो 8 जीबी और 16 जीबी है और वही स्टोरेज 128 जीबी और 256 जीबी है।

ये सारे ऑफर Oneplus दे रहा है:

 Oneplus 12R पर अभी सभी ग्राहकों को  ICICI Bank की तरफ से 1 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. दूसरा ऑफर्स 4999/ का ईयरबड्स भी फ्री दिए जा रहे है। दरअसल, सेल शुरू होने के कुछ घंटों तक ही  ईयरबड्स मुफ्त दिया जाएगा। इसके अलावा ग्राहकों की सुविधा के लिए 6 महीने की बिना ब्याज वाली ईएमआई का भी बेनिफिट है।

Image Source : https://www.oneplus.in

 

 

One Plus 12R के स्पेसिफिकेशन :

इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच फुल एचडी एमोलेड स्क्रीन के साथ स्नैपड्रैगन 8 का जेनरेशन 2 के प्रोसेसर से लैस है, फोन का स्क्रीन कर्व है जो की गेम खेलते या फिर इस्तेमाल करते समय एक बेहतरीन अनुभव देता है, इसमें एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 के साथ लॉन्च किया गया है।

 

प्राइस:

अगर हम इस फोन के प्राइस की बात करे तो ये फोन 2 वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है, 8 जीबी और 16 जीबी जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले की कीमत 39999/- रखी गई है वही 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 45999/-रखी गई है।

 

Variant RAM Storage Price (inclusive of all taxes)
Variant 1 8 GB 128 GB ₹39,999
Variant 2 16 GB 256 GB ₹45,999

 

बैटरी :

अगर हम इस फोन के बैटरी की बात करें तो इसमें 5500 mah की बैटरी के साथ लॉन्च किया जा रहा है जो की यूजर को काफी लंबे समय तक इस्तेमाल करने का मौका देगी और साथ ही इसमें 100 वॉट का सुपर फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है जो बेहद कम समय में फोन को फुल चार्ज कर देता है साथ ही इसमें 50 वॉट का वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।

 

 

कैमरा :

जैसा कि हम सब जानते है कि Oneplus अपने बेहतरीन कैमरा के लिए पूरे दुनिया में जाना जाता है, oneplus ने अपने इस भरोसे को बरकरार रखते हुए इस नए फोन के रियर में 3 कैमरा कॉम्बिनेशन के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर के साथ उपलब्ध है वही अगर बात इसके फ्रंट कैमरे की करे तो कंपनी ने इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

कनेक्टिविटी :

अगर कनेक्टिविटी की बात करे तो OnePlus 12R में 5जी और  4जी एलटीई की भी सुविधा उपलब्ध है वही वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एनएफसी कनेक्टिविटी मिलती है, लेटेस्ट अपडेट के बाद यूजर्स को कनेक्‍शन स्टेबिलिटी में भी सुधार देखने को मिलेगा। यह फोन बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है जो की इसको और आकर्षक बनाती है।

 

Feature Specification
Colorways Cool Blue, Iron Gray
Dimensions
Height 16.33 cm
Width 7.53 cm
Thickness 0.88 cm
Weight 207g
Performance
Operating System OxygenOS 14 based on Android™ 14
CPU Qualcomm® Snapdragon™ 8 Gen 2 Mobile Platform
Charge
Battery 5,500 mAh (Dual-cell 2,750, non-removable)
100W SUPERVOOC
Camera
Main Camera
Sensor Sony IMX890
Sensor Size 1/1.56″
Megapixels 50
Focal Length 24mm equivalent
Lens Quantity 6P
Connectivity
eSIM Not supported
Dual SIM Yes (Dual nano-SIM slot)

 

 

यह भी पढ़े : https://tatkalseva.com/grammy-awards-2024-

Exit mobile version