India Q3 GDP Report: वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही अनुमान से हटकर 8.4 की रही जाने पूरी जानकारी ।

India Q3 GDP Report : वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में भारत की सकल घरेलू उत्पाद यानी(GDP) के आंकड़े भारत सरकार द्वारा जारी किए गए हैं, रिपोर्ट के अनुसार तिमाही इकोनॉमी 8.4% की दर से बढ़ी हैं। अगर इकोनॉमी की बात करें तो एक्सपर्ट भी इतनी तेजी का अनुमान नहीं लगा सके और ये तिमाही GDP अनुमान से कई ज्यादा हैं। भारत के जाने माने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने भी तिमाही ग्रोथ को 6.5% से बढ़ने का अनुमान लगाया था इसके अलावा अन्य रिसर्च एजेंसी ने भी ग्रोथ रेट 6-7 फीसदी के बीच में ही रहने का अनुमान लगाया था।

प्रधानमंत्री भी हुए बेहद खुश पोस्ट कर दी बधाई:

भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी इस India Q3 GDP Report के देखकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं और साथी उन्होंने अपनी खुशी को जाहिर करते हुए सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा “2023-24 की तीसरी तिमाही में 8.4% की मजबूत GDPवृद्धि भारतीय अर्थव्यवस्था की ताकत और इसकी क्षमता को दर्शाती है। हमारे प्रयास तेज आर्थिक विकास लाने के लिए जारी रहेंगे जिससे 140 करोड़ भारतीयों को बेहतर जीवन जीने और एक विकसित भारत बनाने में मदद मिलेगी”।

 

मुख्य सलाहकार का क्या कहना है इस रिपोर्ट पर :

भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अनंत नागेश्वरन ने India Q3 GDP Report के आंकड़ों को देखते हुए कहा, “Q3 GDP के आंकड़े काफी बेहतर हैं. इंडस्ट्रियल ग्रोथ अच्छी हुई है. ग्रामीण FMCG में वॉल्यूम ग्रोथ लगातार बढ़ रही है.इकोनॉमी के सात फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है.”

 

आठ प्रमुख बुनियादी ढांचा क्षेत्रों की वृद्धि दर 15 महीनों के निचले स्तर पर पहुंची:

India Q3 GDP Report के अनुसार प्रमुख बुनियादी ढांचा जैसे रिफाइनरी उत्पादों, उर्वरक, इस्पात और बिजली जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों का  प्रदर्शन कुछ खास न होने की वजह से इस तिमाही रिपोर्ट में आठ प्रमुख बुनियादी ढांचा क्षेत्रों की वृद्धि दर घटकर बीते 15 महीने के निचले स्तर जो की 3.6 पर आ गई है। वही इन 8 प्रमुख बुनियादी ढांचा जो की (कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली) इन 8 क्षेत्रों की वृद्धि दर बीते वर्ष दिसंबर में 4.9 फीसदी रही थी वही  जनवरी 2023 में यह 9.7 फीसदी थी।

 

इन सब सेक्टरों में आया उछाल :

वर्ष 2024 में नॉमिनल जीडीपी की बात करें तो ग्रोथ रेट सालाना आधार पर 9.4 फीसदी से बढ़कर 10.1 फीसदी हो गई है, वहीं अगर वर्ष 2024 के पहले 9 महीने (अप्रैल से दिसंबर तक) की GDP की सालाना ग्रोथ 7.3 फीसदी से बढ़कर 8.2 फीसदी हो गई है। अगर माइनिंग सेक्टर की ग्रोथ पर बात करें तो सालाना आधार पर 1.4 फीसदी से बढ़कर 7.5 फीसदी हो गई है, वहीं मैन्युफैक्चरिंग की ग्रोथ  रेट 4.8 फीसदी से बढ़कर 11.6 फीसदी तक पहुंच गई है, वही इंडस्ट्रियल ग्रोथ 10.4 फीसदी तक पहुंच गया है।

 

तिमाही रिपोर्ट देख शेयर मार्केट ने भी लगाई लंबी छलांग:

तिमाही रिपोर्ट आते ही भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा बड़ा असर, एक ही दिन में सेंसेक्स में 1000 अंक से ज्यादा की तेजी आई, तो वहीं निफ्टी ने भी लगाई 300 अंक की छलांग। रिपोर्ट की बात करें तो BSE को 30 मे से 29 कंपनी प्रॉफिट में काम कर रही थी, छोटी से लेकर बड़े तक सभी कंपनी ने काफी अच्छा परफॉर्म किया आज, Reliance Industries Share 1.66 फीसदी की तेजी लेकर 2,970 रुपये पर पहुंच गया वही Tata Steel का शेयर 4.68 फीसदी उछलकर 147.50 रुपये पर इसके साथ अन्य शेयरों में भी 3-4 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

इस पोस्ट में हमने आपको  India Q3 GDP Report और साथ ही उनसे जुड़ी खबर की जानकारी को आपके साथ शेयर किया। आशा करता हू आपको पोस्ट पढ़ कर अच्छा लगा और Ranveer & Deepika से जुड़ी जानकारी मिली।

धन्यवाद।।

 

यह भी पढ़े : https://tatkalseva.com/lal-krishna-advani-bharat-ratan/ 

Leave a Comment