Tatkal Seva

Dolly Sohi Death: 8 मार्च को इस टीवी कलाकार ने दुनिया को कहा अलविदा, कुछ पहले ही हुई थी बहन की मौत।

Dolly Sohi Death: 8 मार्च को इस टीवी कलाकार ने दुनिया को कहा अलविदा, कुछ पहले ही हुई थी बहन की मौत।

Image Source- Dolly Sohi/Instagram

Dolly Sohi Death: मनोरंजन की दुनिया से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। टीवी शो की जानी मानी अभिनेत्री डॉली सोही Dolly Sohi Death ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की  डॉली ‘कलश’, ‘हिटलर दीदी’, ‘देवों के देव महादेव’, ‘झनक’ जैसे कई हिट टीवी शोज में काम कर चुकी हैं, और अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर घर में अपने नाम की छाप छोड़ चुकी हैं। डॉली बीते काफी समय से एक गंभीर बीमारी सर्वाइकल कैंसर से लड़ रहीं थी।

Image source- Dolly Sohi/Instagram

 

 गौरतलब करने वाली बात ये है कि बीती रात ही डॉली की बहन अमनदीप सोही की भी मौत हुई थी। वहीं, महज कुछ ही घंटों बाद डॉली Dolly Sohi Death ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। इस खबर ने डॉली के परिवार के साथ उनके फैंस को भी हिला दिया है।

 

परिवार के सदस्यों ने Dolly Sohi Death के खबर की पुष्टि करी :

सूत्रों के अनुसार डॉली पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थी उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके कारण उन्हें अपातकाली में भर्ती कराया गया था, परंतु नियति को कुछ और ही मंजूर था और हम सब की प्यारी डॉली Dolly Sohi Death ने इस दुनिया को अलविदा कर दिया, इसकी पुष्टि करते हुए डॉली परिवार के सदस्य ने बताया की हमारी प्यारी डॉली आज सुबह-सुबह हमें छोड़कर चली गयी। डॉली के स्वर्गवास से हम सदमे में हैं।”

हेल्थ खराब होने की वजह से छोड़ना पड़ा था शो :

डॉली अपने लगभग 2 दशक के करियर में कई टीवी शो का हिस्सा रही हैं जिसमे कुछ चर्चित शो के नाम ‘कलश’, ‘हिटलर दीदी’, ‘देवों के देव महादेव’, ‘झनक’ शामिल है, आपकी जानकारी के लिए बता दे की कैंसर के कारण डॉली की स्वास्थ्य पहले जैसी नहीं रही थी और उन्हें सांस लेने में भी प्रबल। हो रही थी, कई बार उन्हें मुंबई के अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था जहा उनका रेगुलर इलाज भी चल रहा था, उनकी सेहत में सुधार भी आया था और डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह भी दी थी, लकी डॉली का उनके काम के प्रति प्यार और लगाव सराहनीय है वो फिर भी शूट पे जाती थी, लेकिन कीमोथैरेपी लेने के बाद वो लंबे समय तक शूट नही कर पाती थी जिस कारण उन्हें शो को छोड़ना पड़ा।

 

इनसे हुई थी डॉली की शादी :

अगर डॉली की पर्सनल लाइफ की बात करें तो डॉली की शादी कनाडा स्थित एनआरआई अवनीत धनोवा से हुई थी। डॉली की एक बेटी भी है जिसका नाम एमिली है।

 

कुछ इस तरह डॉली ने बताया अपनी बेटी को :

ईटाइम्स टीवी के साथ बात करते हुए डॉली ने साझा किया था कि कैसे उन्होंने अपनी छोटी बेटी को यह खबर को बताने का साहस जुटाया था, “मेरी बेटी अमेलिया से इस बारे में बात करना बहुत मुश्किल था। वह सिर्फ 14 साल की है।” जब मुझे निदान मिला, तो मैंने उसे संकेत देना शुरू कर दिया और उसे बताया कि मिउ, मम्मी ठीक हो जाएंगी और वह जल्द ही ठीक हो जाएंगी। बाद में जब मैंने उसके साथ यह साझा किया, तो मैंने उसे समझाया कि इसका इलाज संभव है और मैं ठीक हो जाऊंगी। धीरे-धीरे उसने इसे सामान्य रूप से लेना शुरू कर दिया और वह बेहतर है।

 

डॉली ने पोस्ट शेयर कर किया था लोगों से अपील :

डॉली सोही ने अपने इंस्टाग्राम के एक पोस्ट में लिखा था, ‘प्रार्थनाएं, दुनिया का सबसे बड़ा वायरलेस कनेक्शन.. चमत्कार की तरह काम करता है. मुझे आपकी प्रार्थनाओं की जरूरत है।”

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट tatkalseva.com के साथ

धन्यवाद ।।

 

यह भी पढ़े :  https://tatkalseva.com/anant-radhika-pre-weddin

Exit mobile version