Devdutt Padikkal जो की IPL फॉर्मेट के जाने माने खिलाड़ी है, देवदत्त पडिक्कलको इंडिया बनाम इंग्लैंड के तीसरे मैच में डेब्यू करने का मौका मिला, किसकी जगह खेलेंगे देवदत्त और कैसे घरेलू मैच खेलते हुए टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में पहुंचे, पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़े।
Devdutt Padikkal : भारत मे इंडिया बनाम इंग्लैंड का 5 मैचों का सिरीज खेला जा रहा है जिसका तीसरा मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में (15-19 फरवरी) तक खेला जाएगा, पिछले मैच की तरह इस मैच में भी टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव किया है, और एक नए बैट्समैन Devdutt Padikkal को कप्तान रोहित शर्मा की फौज(प्लेइंग 11) में शामिल किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की मुकाबला काफी टक्कर है दोनों ही टीमों ने एक – एक जीत हासिल कर सीरीज को (1- 1) से बराबर कर रखा है, यही कप्तान रोहित शर्मा की पूरी कोशिश है कि तीसरा मैच जीतकर सीरीज में (2-1) से आगे निकले।
किसकी जगह खेल रहे है Devdutt Padikkal :
भारतीय टीम के दिग्गज और ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल है और यही कारण था की वो इंडिया बनाम इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट मैच जो की विशाखापट्टनम में खेला गया था उसमे भी बाहर थे, खबर के अनुसार केएल राहुल का इंडिया बनाम इंग्लैंड के तीसरे मैच में खेलना तय था और यहां तक कहा जा रहा था की केएल राहुल तीसरे मैच की तैयारी में लगे है और नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहा है। BCCI ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि केएल राहुल अभी तक फिट नहीं हुए है और मौजूदा चोट की वजह से तीसरे मैच में भी नहीं खेल पाएंगे और उनकी जगह भारत के प्लेइंग 11 में Devdutt Padikkal को शामिल किया गया है। चयन होने के बाद देवदत्त ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा”बार-बार बीमार होने की वजह से मेरी सेहत पर काफी बुरा असर पड़ा. मेरा 10 किलो वजन कम हो गया. लेकिन अब अच्छा लग रहा है. उम्मीदें पूरी हो रही हैं. टीम इंडिया के लिए खेलना हमेशा से सपना रहा है. कड़ी मेहनत का नतीजा सामने आ रहा है. मेरी खुशी का फिलहाल ठिकाना नहीं है.”
🚨 NEWS 🚨: KL Rahul ruled out of third #INDvENG Test, Devdutt Padikkal named replacement. #TeamIndia | @IDFCFIRSTBank
Details 🔽https://t.co/ko8Ubvk9uU
— BCCI (@BCCI) February 12, 2024
कौन है Devdutt Padikkal :
Devdutt Padikkal का जन्म 7 जुलाई 2000 को भारत के कर्नाटक राज्य में हुआ, इनका पूरा नाम देवदत्त बाबुनू पडिक्कल है और उनके पिता का नाम बाबुनू कुन्नथ है और उनके माता का नाम अम्बिलि पडिक्कल है और उनकी एक बहन भी है जिसका नाम चांदनी पडिक्कल है जो कि पेशे से वकील है। देवदत्त ने अपनी शिक्षा सेंट जोसेफ बॉयज हाई स्कूल, बेंगलुरु से पूरी की, कहा जाता है की देवदत्त को शुरू से ही क्रिकेट खेलने का शौक था और देवदत्त ने मात्र 9 वर्ष की उम्र में ही क्रिकेट खेलना प्रारंभ कर दिया था। देवदत्त घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं।
रणजी में दिखाया शानदार प्रदर्शन :
देवदत्त ने मौजूदा चल रहे रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन दिखाया है, अगर उनके खेल को बात करे तो देवदत्त ने रणजी ट्रॉफी के छह पारियों में 550 से भी अधिक रन जोड़े है, देवदत्त ने रणजी में पंजाब के खिलाफ 193 रन बनाए वही गोवा के खिलाफ 103 रन अपने नाम किया, वही भारतीय क्रिकेट के चयनकर्ता ने भी देवदत्त के रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन देखकर आश्चर्यचकित रह गए और शायद यही कारण है की देवदत्त पर चयनकर्ता ने भरोसा दिखाया और भारतीय टेस्ट क्रिकेट के अहम मैच में खेलने का मौका दिया।
IPL का सफर :
Devdutt Padikkal का IPL सफर बहुत शानदार रहा है, देवदत्त ने आईपीएल में दिगज्जो के साथ और खिलाफ खेला और अपने आपको साबित किया और पूरी दुनिया में अपना नाम कमाया, IPL में डेब्यू देवदत्त ने साल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ किया, देवदत्त ने आईपीएल में कुल 46 मैच खेला जिसमें देवदत्त ने 28.00 की औसत से 1260 रन बनाए। आईपीएल के सफर में देवदत्त के नाम 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल है।
आशा करता हु आपको इस पोस्ट में Devdutt Padikkal के बारे में जो जानकारी हमने देने की कोशिश की है वो आपको पसंद आया हो। धन्यवाद।।