Arun Yogiraj : पृथ्बी के सबसे भाग्यशाली सख़्श

Arun Yogiraj:

Arun Yogiraj कर्नाटक राज्य के मैसूरु शहर के मूर्तिकार हैं इनका जन्म 1983 में हुआ, अरुण मूर्तिकारों की पांच पीढ़ियों के परिवार से हैं। अरुण के पिता योगीराज और दादा बसवन्ना शिल्पी भी प्रसिद्ध मूर्तिकार थे।

22 January 2024, जब राम मंदिर अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह मे दुनिया के हर कोने से लोगो ने आभासी(Virtual) हिस्सा लिया

 

राम लला की पहली झलक देखते ही सब मंत्रमुग्ध हो गए और साक्षात प्रभु को अपने महसूस किया।Arun Yogiraj ने ही इस अविश्वसनीय राम लल्ला की प्रतिमा  को बनाया है। राम लला की 51 इंच प्रर्तिमा देखने में जितनी खूबसूरत है उसे बनाना उतना ही मुश्किल कार्य भी था पर Arun Yogiraj ने अपनी कड़ी मेहनत से न ही इस मुश्किल कार्य को कर दिखाया परन्तु पुरे दुनिया को दिल बी जीत लिया।

यह भी जाने :

Arun Yogiraj के परिवार जानो का कहना है की राम लला के परितमा को बनाना कोई आसान कार्य नहीं  रहा इसके लिए कई महीने एक वनवासी की तरह अपने घर परिवार से दूर रहकर इस अविश्वसनीय राम लल्ला की प्रतिमा  को बनाया  है

News एजेंसी (ANI) को Arun Yogiraj ने प्राण प्रतिष्ठा के बाद बताया की “मुझे लगता है कि मैं अब इस धरती पर सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूं। मेरे पूर्वजों, परिवार के सदस्यों और भगवान राम का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा है। कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं सपनों की दुनिया में हूं”।

यह भी पढ़े : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (अयोध्या) : जाने कुछ अहम् बातें !

 

 

1 thought on “Arun Yogiraj : पृथ्बी के सबसे भाग्यशाली सख़्श”

Leave a Comment