Rajat patidar : इंडिया vs इंग्लैंड सीरीज के मैच नंबर-2 में मिला डेब्यू का मौका।

Rajat Patidar को मिला India vs England टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में डेब्यू करने का मौका, जानें पूरी जानकारी कौन है Rajat Patidar.

 

India vs England का 5 टेस्ट मैच का सीरीज इंडिया में चल रहा है। जिसका पहला मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 25-29 जनवरी को खेला गया जिसमें इंग्लैंड ने 28 रनों से भारतीय टीम को हरा कर सीरीज में 1-0 से आगे चल रहे है। वही सीरीज का दूसरा मैच जो की (2- 6) फरवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा उसको जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबरी करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के प्लेइंग 11 में 3 बदलाव किया है।

कौन है Rajat Patidar :

रजत का जन्म 1 जून 1993 को मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में हुआ, और रजत मध्य प्रदेश टीम की तरफ से खेलते भी है, रजत राइट हैंड बैट्समैन है और उन्होंने भारत और स्टेट लिए बहुत मैच भी खेला है। रजत ने ODI में डेब्यू बीते साल 2023 में किया जो की कुछ खास नहीं रहा और वो सिर्फ 22 बनाकर आउट हो गए। उन्होंने फर्स्ट क्लास श्रेणी में 55 मैच खेले जिसमें उन्होंने 45.97 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 4000 रन बनाए। उन्होंने India- A लिए भी 58 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 1985 रन बनाए है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajat patidar (@rrjjtt_01)

IPL डेब्यू :

रजत ने अपना IPL डेब्यू साल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेलते हुए किया था, साल 2022 में एलिमिनेटर मैच में शतक लगाकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को क्वालीफायर राउंड में पहुंचाया था, इसी शतक के बाद उनका नाम चर्चा में आया। रजत का कहना है की वो एक अटैकिंग बैट्समैन हैं और उन्होंने शुरू से तैयारी भी इसी तरह की है। रजत विराट कोहली के बैटिंग को बहुत पसंद करते है और उन्हें विराट कोहली का फुटवर्क और बॉडी मूवमेंट काफी आकर्षित करता है और वो उसे अपने खेल में भी लाने की कोशिश करते है। रजत IPL में बहुत सारे दिग्गज इंटरनेशनल प्लेयर्स के साथ खेल चुके है और उन्होंने एक इंटरव्यू में यह भी कहा ‘बचपन से भारत के लिए टेस्ट खेलना चाहता था। डेब्यू करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।’

 

Rajat Patidar को मिला टेस्ट मे डेब्यू का मौका

 

इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने Rajat Patidar पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें डेब्यू करने का मौका दिया। वह काफी समय से टेस्ट टीम में अपनी जगह तलाश कर रहे थे पर उन्हें अब जाके रोहित शर्मा की कप्तानी में डेब्यू करना का मौका मिला। Rajat Patidar का फर्स्ट श्रेणी क्रिकेट में काफी बढ़िया प्रदर्शन देखने को मिला उन्होंने 55 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.97 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 4000 रन बनाए, और भारतीय फैंस को भी उम्मीद है की वो अपने फॉर्म को बरकरार रखते हुए अपने डेब्यू मैच में भी भारत के लिए रन जोड़े।

 

FormatsYearNo.of MatchRuns

ODI 2023 1 22
IPL 2021 12 404
1st class 2015 55 4000
List A 2015 58 1985
T20 2018 51 1640

 

यह भी पढ़े : https://tatkalseva.com/ashok-saraf

 

Leave a Comment