10 आसान तरीके घर से पैसे कमाने का : इन तरीकों से आप ऑनलाइन या ऑफलाइन पैसे कमा सकते है।

10 आसान तरीके घर से पैसे कमाने का, जी हां अगर आप भी अपने खाली समय का इस्तेमाल करके या फिर अपने जॉब या पढ़ाई के साथ कुछ एक्स्ट्रा पैसा कमाना चाहते है तो नीचे दिए गए 10 आसान तरीके घर से पैसे कमाने का ध्यान से पढ़े।

 

10 आसान तरीके घर से पैसे कमाने का : जैसा कि हम सब जानते है की आज पूरी दुनिया इंटरनेट का खूब इस्तेमाल कर रही है और हम सब इंटरनेट का ही इस्तेमाल कर के एक्स्ट्रा आमदनी भी कमा सकते है, चाहे आप  नौकरी कर रहे है या फिर स्टूडेंट है या हाउसवाइफ हर कोई इंटरनेट से पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करके अच्छी आमदनी कर सकता है, आपको कहीं जाना भी नहीं पड़ेगा और न ही कोई इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी, इस ब्लॉग में हम इसे ही कुछ तरीकों को जानेंगे जिससे हम आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सके बस इसके लिए आपको एक मोबाइल या लैपटॉप चाहिए जिसमें इंटरनेट को सुविधा हो, तो आइये आपको बताते है 10 आसान तरीके घर से पैसे कमाने का

 

खुद का ब्लॉग/वेबसाइट :

आप खुद का ब्लॉग लिख कर एक दूसरी आमदनी सुरु कर सकते है, आपको जिस चीज़ में रुचि है या आपको नॉलेज है आप पर ब्लॉग लिख कर इंटरनेट पर डाल सकते है, जब भी कोई आपके ब्लॉग को पढ़ेगा और आपकी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा लोग आएंगे तो आप advertisement लगा सकते है जब भी कोई शख्स उस advertisement पर क्लिक करेगा आपको कुछ पैसे मिलेंगे। ब्लॉग से पैसे कमाने में थोड़ा टाइम जरूर लग सकता है, पर आप धैर्य रखे और प्रतिदिन एक ब्लॉग लिख कर पोस्ट करते रहे आपको इसमें सफलता जरूर मिलेगी। ऑनलाइन पैसे कमाने में ब्लॉगिंग एक अच्छा विकल्प है।

 

एफिलिएट मार्केटिंग :

ये एक नया तरीका है ऑनलाइन कमाने का, Amazon और Flipkart जैसे बड़ी बड़ी कंपनियां एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है, इसमें आपको इनके एफिलिएट प्रोग्राम में sign up करना होता है और आप किसी भी प्रोडक्ट का एक लिंक क्रिएट कर सकते हो जब भी कोई इस लिंक के साथ उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कुछ कमीशन मिलता है, यह कमीशन हर प्रोडक्ट पे अलग अलग होता है।

 

फ्रीलांसिंग :

आप फ्रीलांसिंग कर के भी एक अच्छा पैसा कमा सकते है बहुत सारी कंपनियां उपलब्ध है जो फ्रीलांसर से काम करवाती है, इसके लिए आपको आधुनिक शिक्षा की भी जरूरत नहीं है, आप अलग अलग काम करके जैसे वेबसाइट बनाकर, किसी के लिए ब्लॉग लिखकर, excel पर काम करके कमा सकते है और कई कंपनी तो डॉलर($) में भी पेमेंट देती है।

 

यूट्यूब  :

अगर आपके अंदर कोई टैलेंट है तो आप यूट्यूब से एक बहुत अच्छी खासी कमाई कर सकते है, इसके लिए आपको यूट्यूब पर वीडियो बना कर डालना होगा, और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना होगा, जितने ज्यादा लोग आपकी बनाई विडियोज के देखेंगे आप उतना ही ज्यादा पैसे बनाएंगे, आपको टॉपिक वो लेना है जिसको लोग देखना पसंद करे और आपकी वीडियो सब से अलग लगेगी तो लोग अपने आप खींचे चले आएंगे। ऐसे  बहुत से यूट्यूबर है जो महीने का लाखो उस पर विडियो डाल कर कमाते है।

 

प्रोडक्ट रिव्यू :

आप ऑनलाइन बिक रहे प्रोडक्ट का रिव्यू करके और उसका फीडबैक डाल कर भी पैसा कमा सकते है। आपको इंटरनेट में बहुत सारी कंपनिया मिल जाएगी जो प्रोडक्ट रिव्यू के लिए पैसे देती हो, परंतु Scammer से सावधान रहे और किसी को भी ऑनलाइन या पार्ट टाइम काम करने के लिए एक भी पैसा न दे।

 

इंस्टाग्राम :

इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आज बहुत से लोग अपना बहुत सारा वक्त बिता रहे है, साथ ही इससे पैसे भी कमाया जा सकता है, आप रील्स बनाकर और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर के एक अच्छा इनकम बना सकते है।

 

ई-कॉमर्स :

आप ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे Amazon और Flipkart पर अपने कोई भी प्रोडक्ट को डाल कर उसे बहुत आसानी से बेच सकते हैं, इसके लिए आपको कही भी जाने की कोई ज़रूरत नहीं है और ना ही कोई समय निर्धारित है, आप इसे कही भी और किसी भी समय कर सकते हैं।

 

ऑनलाइन सर्वे : 

कई सारे ऐसे ऑनलाइन वेबसाइट है जो की सर्वे करने के लिए पैसे देती है, कुछ सर्वे पेड भी होता है और कुछ आपको फ्री में भी मिल जाएगा, इन सर्वे के ज़रिये ये जाना जाता है की आजकल इंटरनेट यूजर क्या देखना पसंद कर रहा है और उसी मुताबिक मार्किट में ज़रूरत के मुताबिक बदलाव लाया जाता है।

 

ऑनलाइन ट्यूशन : 

कोरोना महामारी के बाद ऑनलाइन पढाई का प्रचलन काफी ज्यादा चला, और लोगों इसे बड़े पैमाने पैर इस्तेमाल कर रहे है चाहे वो कॉलेज की क्लास्सेस हो या फिर ट्यूशन। आप दिन की 1-2 घंटे अपना निकाल कर ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा सकते हैं और अपने रोज़मर्रा के काम के साथ कुछ पैसे भी कमा सकते हैं।

 

ऑनलाइन फिटनेस ट्रेनर

ऑनलाइन फिटनेस ट्रेनर बनने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है और साथ ही इसके लिए आपको अपना ज्यादा समय भी नही  देना पड़ेगा हर दिन का 1-2 दे कर आप इसको कर सकते हैं, अगर आपको व्यायाम और पोषण की जानकारी है तो आप इसमें अच्छा कर सकते है और लगातार इससे पैसा भी बना सकते है।

 

तो ये थे हमारे 10 आसान तरीके घर से पैसे कमाने का, आशा करता हु की आपको पसंद आया हो।  धन्यवाद।।

 

 

यह भी पढ़े : https://tatkalseva.com/kiara-advani-sidharth-malhotra-

Leave a Comment